तुमसे मोहोब्बत हो चुकी है इतनी
पता नहीं था दुनिया में है जितनी
हर पल तुझको सोचता हूँ
हर पल तुझको देखता हूँ
एक पल में हज़ार लम्हे जी लेता हूँ
खुशियो में मैं अब आराम से सो लेता हूँ
धड़कने मैं अब थाम लेता हूँ
तेरे ही नाम का अब हर जाम लेता हूँ
हर सुबह हर शाम हर दिन हर रात
बस तू ही तो होती है यहाँ
तेरे सिवा अब मैं किसी और का नाम कहाँ लेता हूँ
न जाने क्यों
तुमसे मोहोब्बत हो चुकी है इतनी
पता नहीं था इस दुनिया में है जितनी
पता नहीं था दुनिया में है जितनी
हर पल तुझको सोचता हूँ
हर पल तुझको देखता हूँ
एक पल में हज़ार लम्हे जी लेता हूँ
खुशियो में मैं अब आराम से सो लेता हूँ
धड़कने मैं अब थाम लेता हूँ
तेरे ही नाम का अब हर जाम लेता हूँ
हर सुबह हर शाम हर दिन हर रात
बस तू ही तो होती है यहाँ
तेरे सिवा अब मैं किसी और का नाम कहाँ लेता हूँ
न जाने क्यों
तुमसे मोहोब्बत हो चुकी है इतनी
पता नहीं था इस दुनिया में है जितनी
No comments:
Post a Comment